
आज़ाद संवाददाता
कानपुर। साढ़ थाना के लक्ष्मणखेड़ा गांव में रविवार सुबह धर्मेंद्र पासवान नामक युवक की हत्या के मामले में पत्नी रीना ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन घर के अंदर जांच पड़ताल में मिले साक्ष्य हत्या की कुछ ऐसी कहानी बयां कर रहे हैं, जिससे लगता है कि कातिल घर का करीबी ही है। हालांकि पुलिस जांच कर रही है। युवक की सिर कुचल कर हत्या की गई थी, चारपाई पर शव पड़ा मिला था।
परिजनों के द्वारा साढ़ पुलिस को सूचना देने से पहले आंगन और कमरे को धुला जाना भी शक जाहिर करता है। सबमर्सिबल पम्प चलाकर पाइप से आंगन को धोया गया। आंगन से चारपाई में पड़े शव के बीच बने कमरे को भी धुला गया, जिसका कुछ पानी कमरे के अंदर बक्से और मेज के नीचे भरा मिला है। यही नहीं, आंगन के साइड में बने बाथरूम में गीले टंगे मिले सलवार और तौलिया में भी खून के धब्बे मिले। फॉरेंसिक टीम ने बेंजाडीन टेस्ट से मिलान कर सलवार, तौलिया और चददर से साक्ष्य जुटाया। रसोई में छिली मिली तरोई से अनुमान है कि शनिवार देर रात खाना बनाने की तैयारी के बाद ही कुछ ऐसा हुआ कि फिर खाना नहीं बन सका। ग्रामीण इन्ही बातों को लेकर शक की उंगलियां घर के करीबी की ओर उठा रहे हैं। हालांकि पुलिस फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
मृतक धर्मेंद्र पासी की जिस तरीके से सिर में भारी वस्तु मारकर निर्मम हत्या की गई है इससे अनुमान है कि धर्मेंद्र ने अपने बचाव में हाथ पैर जरूर चलाए होंगे। लेकिन मृतक के दोनों हाथों में खरोंच तक नहीं मिली। भारी वस्तु के प्रहार से खोपड़ी की हड्डी टूटी मिली है जिससे लगता है कि खून के फव्वारे निकलने से आसपास खून भी फैला होगा। जबकि खून सिर्फ चारपाई के नीचे टपकने से ही फैला मिला है। इन बातों से लगता है कि हत्या की जगह कहीं और तो नहीं है।
धर्मेंद्र पासी की नृशंस हत्या की जांच में फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। शव को सुंघने के बाद डॉग सबसे पहले आंगन में पहुंचा फिर बाथरूम में जा घुसा। इसके बाद घर के बाहर निकलकर गलियों से होते हुए गांव के पश्चिम दिशा में आम की बगिया में जा पहुंचा। फिर वापस आकर आंगन में ही घूमकर बैठ गया। जिससे ऐसा अनुमान है कि कातिल घर का करीबी ही है।
कानपुर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस की पांच टीमें लगाई है। हालांकि टीमों ने 24 घंटे के अंदर एक दर्जन से अधिक जगहों पर दबिश दी है।