August 9, 2025

संवाददाता

कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन के प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हर हाथ, हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय, कानपुर नगर के द्वारा श्री मुनि इंटर कॉलेज गोविंद नगर कानपुर नगर में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम मे काउंसलर अखिलेश प्रताप सिंह ने छात्र-छात्राओं को देश विदेश में उपलब्ध रोजगार,स्वरोजगार के अवसर, शिक्षण प्रशिक्षण की सुविधाएँ,छात्रवृत्ति,अधोवृत्ति की सुविधा, विदेश में प्रवेश लेने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में अन्य विषय विशेषज्ञों के द्वारा भी मार्गदर्शन प्रदान किया तथा कैरियर को सफल बनाने एवं अपने कौशल को निखारने के संबंध में मार्गदर्शन दिया किया। साथ ही सेवायोजन पोर्टल एवं रोजगार संगम पोर्टल मे पंजीयन की जानकारी भी प्रदान की गई | 

उक्त कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय के सतीश पाण्डेय एवं प्रखर चित्रांश का सक्रिय योगदान रहा। 

Related News