
संवाददाता
कानपुर। चौबेपुर में बेला रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बुजुर्ग महिला की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
मृतक महिला की पहचान दुल्ला देवी के रूप में हुई है। वह भग्गा निवादा गांव की रहने वाली थी। उनके पति शरद सिंह की पहले ही मौत हो चुकी थी। बीते कुछ दिनों से दुल्ला देवी अपनी बेटी और दामाद के घर चौबेपुर में बेला क्रॉसिंग के पास रह रही थी।
घटना सुबह के समय की है जब वह शौच के लिए घर से निकली थी। क्रॉसिंग के निकट रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गईं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतका के भाई चंद्रभान सिंह ने बताया कि उनकी बहन को कम सुनाई पड़ता था। इसी कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाई होंगी और हादसा हो गया। पुलिस ने शव की पहचान के बाद विधिक कार्यवाही करते हुए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।