December 28, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  बिल्हौर में तहसील गेट पर एक किसान ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। साहमपुर कोट गांव के 53 वर्षीय किसान हरिकिशन अपने बेटे आदर्श के साथ पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए एक ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में घायल हरिकिशन को उनका बेटा आदर्श तुरंत सीएचसी ले गया। वहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। 

Related News