July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर।  जाजमऊ में स्कूटी की टक्कर लगने पर ई-रिक्शा चालक ने स्कूटी सवार को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा। इसके बाद स्कूटी सवार अपनी जान बचाकर अपनी बहन के फ्लैट में जा घुसा तो दबंग ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों के साथ वहाँ भी पथराव कर दिया और बाइक में तोड़फोड़ कर दी। पीड़ित ने मामले की सूचना जाजमऊ थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने जांच की तो पूरी वारदात का सीसीटीवी सामने आ गया है। जाजमऊ पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पेंचबाग निवासी मो. फरदीन खान ने बताया कि उनकी जाजमऊ थाना क्षेत्र के पोखरपुर निवासी बहन की डिलीवरी होनी थी। इस वजह से वह जाजमऊ बहन के घर और फिर हॉस्पिटल जाने के लिए स्कूटी से निकले थे। जाजमऊ में ही एक ई-रिक्शा सवार से उनकी स्कूटी की टक्कर हो गई। इससे आक्रोशित ई-रिक्शा चालक ने पहले तो उसे लोहे की रॉड से जमकर पीटा। इससे बचने के लिए मो. फरदीन अपनी बहन के फ्लैट में घुस गए, तो दबंग ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों को बुलाकर हमला कर दिया। पहले अपार्टमेंट में जमकर पथराव किया और वहां मौजूद गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी।
मो. फरदीन ने मौके से ही डायल-112 पर सूचना दी। इसके बाद जाजमऊ थाने की पुलिस और डायल-112 की फोर्स मोके पर पहुंची। लेकिन इससे पहले आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस की जांच के दौरान एक सीसीटीवी सामने आया है। इसमें आरोपी मारपीट और पथराव करते हुए कैद हुआ है। 

जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के दौरान सीसीटीवी भी सामने आया है, इसमें मारपीट और पथराव की पूरी वारदात कैद हुई है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा।