आ. सं.
कानपुर। सीसामऊ के गांधी नगर इलाके में दबंगों ने एक प्राइवेट कर्मी को पीट दिया। मामला सिर्फ इतना था कि उसकी गाड़ी के नीचे एक पिल्ला आते आते बच गया था। नशे में धुत दबंगों ने पीड़ित को पीट दिया। उसके बाद पीड़ित ने सीसामऊ थाने में तहरीर देकर दोनो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
गांधी नगर निवासी श्रीश शुक्ला प्राइवेट कर्मी है। रात को वो काम से अपने घर लौट रहे थे तभी ज्वालादेवी स्कूल के बगल वाली गली के पास अचानक उनकी गाड़ी के सामने एक पिल्ला आ गया। श्रीश ने कसकर ब्रेक मारा और पिल्ला बाल बाल बच गया उसे कोई चोट नहीं आई।
श्रीश का आरोप है कि उसी दौरान पीछे से एक व्यक्ति भयंकर नशे में वहां पहुंचा और श्रीश को गालियां देने लगा। श्रीश के मुताबिक नशेबाज ने उसे धमकी देते हुए कहा कि अगर पिल्ले को कुछ हो जाता तो तुम्हें यहीं दफना देता। श्रीश के मुताबिक उसने नशेबाज से कहा कि पिल्ले को तो कुछ हुआ नहीं फिर आप ऐसे क्यों बोल रहे हो। इसपर दूसरा लड़का ऊपर से चिल्लाया कि मार खाकर जाओगे क्या। इस पर श्रीश ने उस लड़के से कहा कि मैं भी यहीं पास में ही रहता हूं तुम मुझे पहचान नहीं रहे हो क्या।
इसके बाद पास में खड़े नशेबाज ने श्रीश को चप्पल से मारा, वहीं ऊपर मौजूद युवक बैट लेकर नीचे उतर आया। दोनों ने मिलकर बैट, चप्पल, लात घूंसों से श्रीश को बुरी तरह पीट दिया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। श्रीश के मुताबिक नशेबाज राजेश तिवारी है, जो कि उसी के मोहल्ले में रहता है
एसओ सीसामऊ हिमांशु चौधरी ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।