October 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
रिश्तों को शर्मसार करके  एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिठूर थाना क्षेत्र के पारा प्रतापपुर गांव में एक बड़े भाई ने नशे की हालत में अपने छोटे भाई को कीचड़ में डुबोकर बेरहमी से मार डाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी भाई को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिठूर थाना क्षेत्र के पारा प्रतापपुर गांव में आरोपी कुंदन नशे का आदी बताया जाता है। घटना से पहले, कुंदन ने घर के बाहर खेतों की तरफ सो रहे अपने पिता की चारपाई पलट दी और उन पर हमला करने का प्रयास किया। हालांकि, पिता किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहे।
पिता के भाग जाने के बाद, आरोपी कुंदन ने पास की चारपाई पर सो रहे अपने छोटे भाई विराट को निशाना बनाया। नशे में धुत कुंदन ने विराट को चारपाई से घसीटकर पास के कीचड़ में दबा दिया। दम घुटने के कारण विराट की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
एसीपी कल्याणपुर और बिठूर थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की गहन जांच की। पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार वालों ने बताया है कि आरोपी कुंदन नशे का आदी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले में जल्द ही अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम कपिल देव सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र बिठूर के ग्राम पारा प्रतापपुर में बीती रात्रि दो सगे भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था। इस संबंध में सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस बल, थाना बिठूर के अधिकारीगण, फॉरेंसिक यूनिट तथा फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। तहरीर प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।