January 27, 2026

आ स. संवाददाता

कानपुर। रायपुरवा थाना क्षेत्र के आचार्य नगर में एक युवक ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से बुरी तरह से जलकर घायल हो गया।

आचार्य नगर में संगीत टॉकीज के बगल से जीटी रोड के लिए जा रही सड़क पर केस्को के कई ट्रांसफार्मर लगे हुए है। आज दोपहर में एक युवक बेहद नशे में होने के कारण एक ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़ गया। ट्रांसफार्मर के हाई टेंशन करंट से युवक बुरी तरह से जलकर घायल हो गया।

क्षेत्रीय लोगों के सूचित करने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।