
आ स. संवाददाता
कानपुर। चिकन की कीमत के 600 रुपए के लिए दबंगों ने एक मीट कारोबारी को बेरहमी से पीटा। तमंचे की बट मारकर उसका दांत तोड़ दिया और चेहरे पर हमला कर दिया। जिससे उसकी आंख में चोट आ गई। मीट कारोबारी के मुताबिक उस पर हमला करने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोग है। पीड़ित ने कहा कि उसे छत से भी फेंकने का प्रयास किया गया और जेब में रखे 32 हजार रुपए लूट लिए। मीट कारोबारी ने आरोपियों के खिलाफ काकादेव थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा दी है।
मीट कारोबारी नितिन वर्मा की मछली बाजार विजय नगर में मीट शॉप है। नितिन के मुताबिक 21 फरवरी को आवास विकास कल्याणपुर निवासी गोलू पंजाबी, शास्त्री नगर निवासी मोनू नेता, मसवानपुर निवासी अश्वनी यादव ने उससे तीन किलो चिकन मंगवाया था। उसने चिकन सप्लाई किया, जिसकी कीमत छह सौ रुपए थी। नितिन के मुताबिक जब वो पैसे मांगने गया तो आरोपियों ने टरका दिया। दो बार उसे बाद में पैसे देने की बात कहकर टरकाया गया।
नितिन के मुताबिक तीसरी बार जब वो पैसा मांगने पहुंचा तो रात 10ः45 का समय हो रहा था। नितिन को अपने बच्चे के लिए कुछ सामान भी लेना था। जो कि आरोपियों के घर के पास ही था। नितिन के मुताबिक उस दौरान आरोपियों ने नितिन से सिगरेट औऱ पानी का ग्लास लाने के लिए कहा जिसपर उसने यह कहते हुए मना कर दिया कि मेरे पैसे दे दो लाकर देता हूं अभी।
नितिन के मुताबिक उसके इस जवाब से आरोपी भड़क गए। आरोपियों ने गालियां देना शुरू कर दिया। नितिन ने विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। अश्वनी यादव ने डण्डे से मारा व गोलू पंजाबी ने नितिन की दाहिनी आंख में कट्टे की बट मार दी। जिससे उन्हें चोट आ गई। इसके बाद कट्टे की बट नितिन के मुंह में मारी गई जिससे उनका एक दांत टूट गया।
नितिन का आरोप है कि गोलू पंजाबी अवैध असलहों की खरीद फरोख्त का काम करता है। मारपीट के बाद आरोपी ने नितिन की पैंट में रखे 32 हजार रुपए लूट लिए।
नितिन के मुताबिक जब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो गोलू पंजाबी ने धमकी देते हुए कहा कि हम काकादेव और फजलगंज पुलिस के लिए ही काम करते हैं। शिकायत करने से कोई फायदा नहीं होगा। कोई हमारा कुछ नहीं कर पाएगा।
नितिन का आरोप है कि गोलू पंजाबी सट्टा व जुएं के अड्डे चलवाता है। मोनू नेता थाना काकादेव का टॉप-10 अपराधी व हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 22 से ज्यादा लूट, राहजनी की धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।