
संवाददाता
कानपुर। जिला यूएचएम अस्पताल उर्सला के एक डॉक्टर ने सुपरवाइजर को सिर्फ इस बात पर पीट दिया कि उसने पोंछा लगने को दौरान उन्हें चलने से रोक दिया था। रात में एक सफाई कर्मी अस्पताल में पोंछा लगा रहा था। उसी दौरान वहां पर डॉ. वीएस कटियार पहुंच गए।
इस पर वहां मौजूद सुपरवाइजर ने उन्हें रोका तो उन्होंने उस पर 1 मिनट के अंदर 12 थप्पड़ जड़ दिए। ये पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं।
अस्पताल में तैनात सुपरवाइजर रॉबिन सिंह पिछले 6 माह से यहां पर काम कर रहे हैं। इन दिनों रॉबिन की ड्यूटी नाइट शिफ्ट में लगी हैं। रॉबिन अपने आदमियों से काम करा रहे थे। रॉबिन के मुताबिक वो रात करीब 10:30 बजे अस्पताल में सफाई करा रहे थे।
तभी वहां पर डॉ. वीएस कटियार मौके पर पहुंच गए। इस पर रॉबिन ने उन्हें रोकते हुए कहा कि- दो मिनट रुक जाए यहां सफाई चल रही हैं। आरोप है कि नशे में धुत डॉ. कटियार आग बबूला हो गए और सुपरवाइज को पकड़कर जमकर पीटा।
आरोप है कि डॉ. वीएस कटियार हमेशा रात में नशे में धुत होकर अस्पताल आते हैं। रॉबिन का आरोप है कि कई बार उनको मैंने अपना परिचय दिया कि मैं यहां का सुपरवाइजर हूं मैं आपको पहचान नहीं पाया। इस पर भी वह मारते रहे।
सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि सुपरवाइजर रॉबिन सिंह डॉक्टर के आगे हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन नशे में धुत डॉक्टर लगातार उसे थप्पड़ जड़ते चले जा रहे थे। वहीं, पास में खड़े गार्ड ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टर उसे पीटते रहे।
डॉ. कटियार ने कहा कि मुझे कुछ गलतफहमी हो गई थी, इसलिए मैंने उसे मार दिया। मुझे नहीं पता था कि ये अपने अस्पताल का कोई कर्मचारी हैं। मैंने उससे माफी भी मांग ली हैं। अब कोई बात नहीं हैं।