
आ स. संवाददाता
कानपुर। पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम के लिए एसपीसीए की बैठक डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने पशुओं पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कानपुर के वासियों से पशु–पक्षियों को गोद लेने की अपील की।
एसपीसीए संस्था की प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डीएम हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में तय किया गया कि घंटाघर में लंबे समय से बंद पशु चिकित्सालय को फिर से शुरू कराया जाएगा। इसके साथ ही पशुओं के संरक्षण के लिए सीएसआर से फंड भी जुटाया जाएगा।
डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रायपुरवा स्थित पशु चिकित्सालय में घायल जीव–जंतुओं, पशु–पक्षियों का बेहतर इलाज किया जाता है। उन्होंने कानपुर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह घायल पशु–पक्षियों को एसपीसीए की ओर से बनाए गए अस्पतालों में पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बेसहारा जीवों को गोद लेने की भी अपील की।
लोग जीवों को गोद लेने की प्रक्रिया की जानकारी के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। डीएम ने बैठक में मौजूद न होने वाले सदस्यों को हटा कर नए सदस्य समिति में शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग की सहायता से घायल जीव-जंतु और पशु -पक्षियों के लिए कई इंडोर हॉस्पिटल का निर्माण करने के भी निर्देश दिए।