April 17, 2025

आज़ाद संवाददाता 

कानपुर।  उत्तराधिकार वरासत के लंबित चल रहे मामलों का जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने 23 अधिकारियों से सत्यापन कराया तो चारों तहसीलों में नतीजे बेहद खराब आए। सबसे खराब हालत बिल्हौर तहसील की रही। 454 मामलों में 261 ऐसे मिले, जिनमें लेखपालों ने कोई कार्रवाई ही नहीं की।
डीएम ने 11 लेखपालों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही, तीन को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की संस्तुति की है। वहीं एक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में निर्विवाद उत्तराधिकार वरासत के लंबित मामलों पर जिम्मेदारों को अनुशासनात्मक व दंडात्मक कर्रवाई से आगाह किया था।
जिले की चारों तहसीलों में उत्तराधिकार वरासत के कैंप लगे। बिल्हौर, नर्वल, घाटमपुर और सदर तहसील के नामित एडीएम, सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने वरासत के मामलों का खुली बैठक में सत्यापन किया तो लंबित मामलों के आंकड़े चौकाने वाले आए। बिल्हौर तहसील के खेरवा में अकेले 39 वरासत के मामले लंबित मिले।
33 लंबित मामलों के साथ सदर तहसील का दूल क्षेत्र दूसरे नंबर पर रहा। बिल्हौर के अहमदपुर नदिहा में 19 व रायपुर नदिहा में 15 लंबित मामले सामने आए। सबसे खराब हालत बिल्हौर तहसील क्षेत्र की रही।
डीएम ने एक दिन पहले ही समीक्षा बैठक में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी और शाम पांच बजे तक खुली बैठक की रिपोर्ट मांगी थी। वरासत के लंबित मामलों पर डीएम ने संबंधित 15 लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की है।
बिल्हौर के जितेंद्र यादव, आकाश गुप्ता, सर्वेश यादव, सुधांशु और सदर तहसील के मानिक लाल गुप्ता, बृजेश शाक्य, विवेक कुमार, रोहित शुक्ला, दीपक वर्मा, हिमांशु वर्मा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई है।
वहीं घाटमपुर के राम खिलावन भारती, राज कमल, निशि चौरसिया के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि और नर्वल के विवेक कमल पर विभागीय कार्यवाही की संस्तुति व आलोक अवस्थी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
नर्वल के भदासा में 5, तिवारीपुर सलेमपुर में 3, घाटमपुर के कोहरा में 10, बीरपुर में 18, केवड़िया में एक और सदर के दूल में 33, शेषपुर में 31, हरदौली में 15, कटरा घनश्याम में 9, प्रतापपुर हरी में 6, कठारा में 9 और बिल्हौर के खेरवा में 39, चंपतपुर में 11, रायपुर नदिहा में 15, अहमदपुर नदिहा में 19 मामले वरासत के लंबित मिले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *