March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
आज डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन का सुबह औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एचआरएमएस पोर्टल के बारे में जिला कृषि अधिकारी को जानकारी न होने पर डीएम ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। वहीं विकास भवन में बंद पड़े शौचालय देखकर डीएम ने जिला विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
डीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। इसमें लिपिक सागर चौधरी बिना अनुमति के गायब मिले। जिला कृषि अधिकारी ने पोर्टल के बिना उन्हें छुट्टी दे दी । कई कार्यालयों में लिपिक अनुपस्थित मिले।
डीएम को औचक निरीक्षण में विकास भवन के महिला व पुरुष शौचालयों में ताला लगा मिला। इसके साथ ही पानी भी नहीं आ रहा था। इस पर जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी गजेंद्र को फटकार लगाई। साथ ही उनको नोटिस जारी किया गया। 

विकास भवन के बाद डीएम ने सर्किट हाउस स्थित प्रेसिडेंशियल सर्किट हाउस का भी निरीक्षण किया।