August 2, 2025

संवाददाता

कानपुर।  अल्जीरिया की एक फैक्ट्री में  हुए भीषण विस्फोट में कानपुर नगर के भीतरगांव ब्लॉक अंतर्गत बैरी गांव निवासी युवक की दुखद मृत्यु हो गई थी। 

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह इस हृदयविदारक घटना की सूचना पर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करने गांव पहुंचे।

जिलाधिकारी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवार को शासन स्तर से मिलने वाली सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए।