August 10, 2025

संवाददाता

कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन कार्यालय स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल के वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने हर एक चीज के बारे में जानकारी ली। मशीनो के रखरखाव से लेकर उसकी सुरक्षा व्यवस्था तक की जाँच की गई। किस तरह की सुरक्षा व्यस्था है उसको भी देखा गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मशीनों की सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी, अभिलेखों के रख-रखाव एवं वेयरहाउस की संपूर्ण व्यवस्था का गहन अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मशीनों की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कोताही न हो। सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह क्रियाशील रहें और सभी गतिविधियों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।
उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि वेयरहाउस में साफ-सफाई, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता और अभिलेखों का विधिवत संधारण निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों के अनुसार होना चाहिए।
निरीक्षण के समय उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक चतुर्वेदी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने वेयर हाउस के कर्मचारियों से भी बातचीत की।