• मिट्टी कला कारीगरों ने भी लगाई प्रदर्शनी।

संवाददाता
कानपुर। नरवल तहसील सभागार में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों ने अपनी शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान दिवस सुबह 10 बजे शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चला।
जिलाधिकारी के नरवल तहसील पहुंचने की सूचना मिलते ही सभी अधिकारी समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए । परिसर क्षेत्र में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त की गई ।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया। इस दौरान शिकायतकर्ताओं की लंबी कतार लगी थी।
इसी परिसर में माटी कला कारीगर प्रोत्साहन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इसमें कुम्हारों ने अपने हाथों से बनाए मिट्टी के बर्तन और खिलौनों की प्रदर्शनी लगाई और उनकी बिक्री की।
मिट्टी कारीगर मनीष प्रजापति ने बताया कि प्रदर्शनी में गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां 100 रुपए से लेकर 600 रुपए तक की थीं, साथ ही अन्य मिट्टी के खिलौने भी उपलब्ध थे।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचने के बाद सबसे पहले माटी कला प्रदर्शनी का दौरा किया, उन्होंने मिट्टी कारीगरों का हाल जाना और 100 रुपये का एक गुल्लक भी खरीदा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ एडीएम एफआर, एसडीएम नरवल सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।