December 22, 2024

कानपुर। बीते वर्ष कोपरगंज में हुए अग्निकांड में पीड़ित व्यापारियों को ओडीओपी के तहत लोन पास होने के एक साल बाद भी सब्सिडी न मिलने पर व्यापारियों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी है। उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने नगर निगम और अन्य सरकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से किए जा रहे उत्पीडन की भी शिकायत पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी है। डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने उद्योग बंधु की बैठक में मुद्दा उठाते हुए कहा कि बीते वर्ष कोपरगंज में हुए अग्निकांड में पीड़ित व्यापारियों को ओडीओपी के तहत लोन दिलाये गए थे। लेकिन एक साल बाद भी सब्सिडी नहीं मिली। इस पर उद्योग उपायुक्त सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि 30 अक्टूबर तक सब्सिडी जल्द खाते में आने का आश्वासन दिया। फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल ने मुद्दा उठाया कि इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव हो रहा है। उद्योग बंधु की बैठक में तमाम शिकायतों के बावजूद भी हल नहीं हो पा रहा है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए नगर निगम को तत्काल निर्देश दिए कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाए। उद्यमियों ने मांग की कि बैंक ऑफ बड़ौदा से केसा तिराहा होते हुए जेके जूट मिल तक के मार्ग को सीएम ग्रिड योजना में शामिल किया जाए। फजलगंज कालपी रोड पुलिस चौकी से लेकर गोपी कबाड़ी तक रोड का निर्माण करने व साइड की फुटपाथ को ठीक करने की शिकायत पर बताया गया कि 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।उद्यमियों ने फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में प्राइवेट बसों के अतिक्रमण की शिकायत करते हुए कहा कि जाम की समस्या का मुद्दा उठाया। इस पर डीएम ने आरटीओ को तत्काल कार्रवाई करने के लिए कहा। आईआईए की ममता शुक्ला द्वारा जलकल विभाग द्वारा भूगर्भ जल की प्रशिक्षण रिपोर्ट को औषधि विभाग द्वारा न मानने की शिकायत की गई। इस पर डीएम ने औषधि विभाग को कारण बताने के लिए निर्देश जारी किए। पीआईए  के बृजेश अवस्थी द्वारा गन फैक्ट्री से पनकी इंडस्ट्रियल एस्टेट को जाने वाले मार्ग की मरम्मत की मांग उठाई। औद्योगिक क्षेत्र फजलगंज, पनकी, दादा नगर में बारिश के बाद नालों की सफाई न होने से हो रहे जलभराव को लेकर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि अधिकारी नालों की सफाई कराते वक्त अपनी फोटो खिंचवाकर भिजवाए, जिससे कि क्षेत्र में जल भराव की समस्या का समाधान हो सके। बैठक में उद्योगों से फीटा के महासचिव उमंग अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, शेष नारायण त्रिवेदी, दिनेश बरसिया, बृजेश अवस्थी, सुनील गुप्ता, मनोज शुक्ला, दिनेश गुप्ता, सतीश प्रकाश, राजेश ग्रोवर आदि उद्योग प्रतिनिधि मौजूद रहे।