March 11, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  कानपुर प्रीमियर लीग के लिए टिकटो की बिक्री गुरुवार से शुरू हो गई। ये टिकट दर्शकों के लिए बिल्कुल निशुल्क है । इसके लिए लोगों को अपना आधार कार्ड लेकर आना होगा। आधार कार्ड दिखाकर टिकट प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए शहर में 27 जगहों पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बताया कि ये टिकट पूर्णतया निशुल्क है, लेकिन टिकट लेने वाले को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ में लाना आनिवार्य होगा। एक आधार कार्ड से एक ही टिकट दी जाएगी।
इस मैच को देखने के लिए अनुमान लगाया गया है कि रोजाना लगभग 10 से 15 हजार के बीच दर्शक आएंगे। इन सभी दर्शकों के लिए स्टेडियम की सभी गैलरी ओपन रहेंगी। दर्शक गेट पर अपनी टिकट दिखाएंगे और सीधे स्टेडियम के अंदर पहुंच जाएंगे।
इस लीग मैच में शहर के सभी स्कूलों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा महाविद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थानों को भी आमंत्रण दिया गया है।
इन मैचो में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो सके, इसलिए फिल्मी दुनिया के जाने माने कई कलाकारों के डुप्लिकेट कलाकार आ रहे हैं, जैसे जूनियर देवानंद, गोविंदा का हमशक्ल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के हमशक्ल समेत कई कलाकार मौजूद रहेंगे। ये कलाकार दर्शकों के बीच जाकर उनके साथ सेल्फी खिंचाएंगे।
दर्शकों के मनोरंजन के लिए रोज 45 मिनट के एक  सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। पहला मैच खत्म होते ही बीच का जो समय रहेंगा उसमें ये कार्यक्रम रोज किए जाएंगे। इसमें भी कई प्रसिद्ध कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए आएंगे। ये कलाकार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराएंगे।
टिकट वितरण के लिए शहर में अलग-अलग जगहों पर 27 सेंटर बनाए गए है। इन सेंटरों में गुरुवार को शाम 4 बजे के बाद से बिक्री शुरू हो गई है । आगे और भी टिकट वितरण सेंटर बनाए जा सकते हैं।