
आ स. संवाददाता
कानपुर। सचेंडी क्षेत्र में दबंग ने शराब के नशे में अपने बेटों के साथ मिलकर एक वृद्धा को इतनी बेरहमी से पीटा कि उसे इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। महिला 24 दिन अस्पताल में भर्ती रही, जहाँ उनका इलाज चला मगर गुरुवार सुबह उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर के अनुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी।
सुजानपुर सचेंडी निवासी रामकली (80) के परिवार में पति मनोहर लाल के अलावा बेटे संतोष, छोटे, और दीपू रहते हैं। बड़े बेटे सुनील की पहले ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी। बेटे संतोष ने बताया कि गांव में ही ननकऊ नाम का दबंग रहता है। वो प्रतिदिन शराब के नशे में किसी न किसी से झगड़ा किया करता है।
बीती 3 फरवरी को ननकऊ अत्याधिक शराब के नशे में रामकली के द्वार पर पहुंच गया और वहां पर गाली गलौज करने लगा। संतोष के मुताबिक वो खेतों पर गया हुआ था। ननकऊ का विरोध करने पर उसने फोन करके अपने बेटों को बुला लिया।
संतोष के मताबिक ननकऊ और उसके बेटों ने मिलकर मां और पिता के साथ बेरहमी से हाथापाई की। जिसमें मां के सिर पर गम्भीर चोट आ गई। उसे हैलट में भर्ती कराया गया जहां पर गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई।
संतोष के मुताबिक ननकऊ पहले भी इलाके के लोगों से लड़ता भिड़ता रहा है। वो 24 घंटे नशे में रहता है और उसने पूर्व में भी गांव के लोगों से मारपीट की थी। जिसमें पहले भी थाने में शिकायते की गई थी।