—बेटे ने चाची पर लगाया धक्का देने का आरोप।

आ स. संवाददाता
कानपुर। हनुमंत विहार क्षेत्र में सीवर टैंक सफाई के दौरान राजमिस्त्री देर रात नाले में जा गिरा। किसी तरह परिजनों ने उसे बाहर निकाला और हैलट अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के बेटे ने चाची पर पिता को धक्का देने का आरोप लगाया है। दोनों भाइयों के बीच पूर्व में हुए विवाद को लेकर वह पुलिस से शिकायत भी कर चुका है।
हनुमंत विहार के नारायणपुरी मुहल्ले में रहने वाले परशुराम उर्फ पारसराम राज मिस्त्री का काम करते थे। परिवार में पत्नी बेबी और बेटा पीयूष वर्मा है। बेटे ने बताया कि आंगन में बने 10 फिट गहरे सीवर टैंक को सफाई के लिये खोला गया था। आरोप है कि उसकी चाची ने पिता को धक्का दे दिया जिससे वह टैंक में जा गिरे। आधे घंटे में किसी तरह निकालकर परशुराम को हैलट अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के बेटे पीयूष का कहना है कि चाचा श्रीराम ने उनके घर की पानी की सप्लाई बंद कर दी थी। इस पर पिता ने सीवर टैंक का पाइप बंद कर दिया था। आरोप है कि पूर्व में चाचा उसके पिता के साथ मारपीट भी कर चुके हैं।
इंस्पेक्टर हनुमंत विहार उदयप्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को तहरीर देने के लिए कहा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।