July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर।  परिवार के साथ बकरीद मनाने के लिए के लिए मुंबई से बलरामपुर जा रहे सैलून कर्मी का शव सचेंडी में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। 

सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने मृतक के मोबाइल से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बलरामपुर के डुमरी थानाक्षेत्र, सुगानगर पचपेडवा निवासी रिजवान मुंबई के कल्याण स्थित सैलून में काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी हसीना, दो बच्चे शिफा और शोएब हैं। छोटे भाई रियाज ने बताया कि बकरीद त्योहार पर रिजवान मुंबई से बलरामपुर स्थित घर जा रहे थे।
सचेंडी थानाक्षेत्र के रसूलपुर और गोगामऊ के बीच उनका शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची सचेंडी पुलिस को मृतक का क्षतिग्रस्त मोबाइल मिला। जिस पर पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे युवक का शव मिला था, प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि ट्रेन से गिरने से युवक की मौत हुई है। लेकिन सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।