
आ स. संवाददाता
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर घाटमपुर के यमुना तटवर्ती क्षेत्र में स्थित नेयवेली पावर प्लांट में पहुंचकर कानपुर डीसीपी साउथ और एसडीएम घाटमपुर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां तेज हो गई हैं। पुलिस उपायुक्त दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने थाना सजेती क्षेत्र स्थित नेयवेली पावर प्लांट का दौरा किया।
उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी घाटमपुर, एसीपी घाटमपुर और थानाध्यक्ष सजेती भी मौजूद रहे।