
संवाददाता
कानपुर। गुजैनी में दबंगों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामले में तीन दबंगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। आरोपी वारदात के बाद से घर छोड़कर फरार चल रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।
गुजैनी एच-ब्लॉक निवासी विजय यादव ने बताया कि वह सब्जी मंडी से अपने घर जा रहा थे। आरोप है कि इस दौरान एच-ब्लॉक नाले के पहले पीछे से आकर इलाके के गुंडों ने उन्हें घेर लिया। दबंग सिद्धार्थ द्विवेदी उर्फ पासा, पवन तिवारी और लवी तिवारी रोकने के बाद गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर विजय को तीनों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इतना ही नहीं जान से मारने की नीयत के चलते ईंट से सिर पर गंभीर वार किया।
वहां मौजूद इलाके के लोगों ने पहले विजय को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दबंगों ने उन्हें भी धमकी दी तो सभी ने अपने पैर पीछे खींच लिया। मारपीट के दौरान विजय की शर्ट फट गई, सिर व शरीर पर कई जगह गंभीर चोट आई। इसके बाद दबंग बढ़ती भीड़ को देखते हुए मौके से भाग निकले।
डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर गोविंद नगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट, जानलेवा हमला समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।