
आ स. संवाददाता
कानपुर। कोहना थानाक्षेत्र में दबंगों ने एक सिपाही को बेरहमी से पीटा। घटना तब हुई जब मोटरसाइकिल सवार दबंग ने चलती गाड़ी से पान मसाला थूका। जिसके छींटे सिपाही के ऊपर गिरे। सिपाही ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पीछा करके पकड़ा और बेरहमी से पीटा। इस मामले में सिपाही ने कोहना थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
रंजीत सिंह वर्तमान में एसीपी कार्यालय कर्नलगंज में तैनात है। रंजीत सिंह कार्यालय में प्रार्थना पत्रों की जांच के संपादन का कार्य करता है। सिपाही के मुताबिक वो सरकारी कार्य से कोहना क्षेत्र के एक प्रार्थना पत्र की जांच करने के लिए बाइक से जा रहा था।
कोहना क्षेत्र स्थित मिश्रा मट्ठा और लस्सी भंडार की दुकान के पास दूसरी बाइक पर दो लोग बाइक से जा रहे थे। उनमें से बाइक चलाने वाले ने पान मसाला थूका। जिसके छींटे सिपाही के ऊपर पड़े।
सिपाही के मुताबिक उसने दबंगों को टोककर कहा कि देखकर थूका करे। इसपर दोनों भड़क गए। सिपाही यह कहकर आगे बढ़ गया लेकिन दबंगों ने उसका पीछा करके उसकी बाइक रोक ली। दोनों बाइक से उतरकर आए और सिपाही की मोटरसाइकिल में लगी चाभी निकाल ली ।
आरोपियो ने सिपाही को गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। इसपर सिपाही ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वो पुलिस विभाग में है। इस पर दबंग ने कहा कि मेरा नाम आशीष कुशवाहा है। मैं सीएसए में रहता हूं जो उखाड़ना हो उखाड़ लेना।
सिपाही के मुताबिक आरोपी आशीष ने अपने साथी से कहा विशाल मारो इसे। सिपाही के मुताबिक उसने वीडियो बनाने का प्रयास किया तो आरोपियो ने उसका हैलमेट और चश्मा तोड़ दिया। उनकी छीनाझपटी में उसका मोबाइल फोन भी टूट गया। इसके बाद भी दबंग उससे मारपीट करते रहे।
एसीपी कर्नलगंज टीबी सिंह के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ सिपाही की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।