
कानपुर। सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच ने दो युवकों को उठा लिया। उनके पास से लूट में शामिल कार बरामद करके ले गए हैं। नोएडा के सेक्टर 113 में 6 लाख की लूट हुई थी। जिसमें इसी कार का इस्तेमाल किया गया था।
नोएडा की क्राइम ब्रांच से 8 लोगों की टीम 3 कारों से कानपुर पहुंची थी। कानपुर पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने उन्हें इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं दी। ऐसे में शुरुआत में पता नहीं चल सका। परिवार वालों ने अपहरण की आशंका जताई।
बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर इलाके में सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे 3 कारो से 8 लोग आए। दरवाजा खटखटाने के बाद 21 वर्षीय युवक आयुष राजपूत को उठाकर ले गए। परिजनों ने कंट्रोल रूम में अपहरण की सूचना दी है।
युवक के साथ ही उसके घर के बाहर खड़ी कार भी अपने साथ ले गए। घर वालों की सूचना पर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं, दूसरी तरफ युवक के बुआ के लड़के को भी कुछ लोग नौबस्ता के मछरिया क्षेत्र से उठा ले गए हैं। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि पुलिस टीम ने दोनों को उठाया है।
दामोदर नगर निवासी अजय राजपूत प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी उर्मिला, एक बेटा आयुष राजपूत और 5 साल की छोटी बेटी रहती है। दूसरे फ्लोर पर छोटे भाई राजेश का परिवार रहता है। सुबह राजेश अपने काम पर 7 बजे ही चला गया था और अजय नाइट ड्यूटी पर थे।
उर्मिला के मुताबिक सुबह 7:30 बजे काले रंग की तीन कारो से 7-8 लोग घर के बाहर आए और गेट खटखटाया। जैसे ही आयुष ने गेट खोला तो वे लोग उसे पकड़कर जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए। कार सवार कुछ लोग घर के बाहर खड़ी भांजे शोभित की एक्सयूवी कार भी अपने साथ ले गए। उन्हें यह भी पता था कि घर में एक्सयूवी की चाबी कहां रखी है।
मछरिया में रहने वाले आयुष की बुआ का बेटे रिषभ को भी कुछ लोग उठाकर ले गए हैं। रिषभ कॉल सेंटर चलाता है। आयुष ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दी हैं।
बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर इलाके में सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे 3 कारो से 8 लोग आए। दरवाजा खटखटाने के बाद 21 वर्षीय युवक आयुष राजपूत को उठाकर ले गए। परिजनों ने कंट्रोल रूम में अपहरण की सूचना दी है।
युवक के साथ ही उसके घर के बाहर खड़ी कार भी अपने साथ ले गए। घर वालों की सूचना पर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। वहीं, दूसरी तरफ युवक के बुआ के लड़के को भी कुछ लोग नौबस्ता के मछरिया क्षेत्र से उठा ले गए हैं। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला कि पुलिस टीम ने दोनों को उठाया है।
दामोदर नगर निवासी अजय राजपूत प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी उर्मिला, एक बेटा आयुष राजपूत और 5 साल की छोटी बेटी रहती है। दूसरे फ्लोर पर छोटे भाई राजेश का परिवार रहता है। सुबह राजेश अपने काम पर 7 बजे ही चला गया था और अजय नाइट ड्यूटी पर थे।
उर्मिला के मुताबिक सुबह 7:30 बजे काले रंग की तीन कारो से 7-8 लोग घर के बाहर आए और गेट खटखटाया। जैसे ही आयुष ने गेट खोला तो वे लोग उसे पकड़कर जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए। कार सवार कुछ लोग घर के बाहर खड़ी भांजे शोभित की एक्सयूवी कार भी अपने साथ ले गए। उन्हें यह भी पता था कि घर में एक्सयूवी की चाबी कहां रखी है।
मछरिया में रहने वाले आयुष की बुआ का बेटे रिषभ को भी कुछ लोग उठाकर ले गए हैं। रिषभ कॉल सेंटर चलाता है। आयुष ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दी हैं।
उर्मिला ने घटना की जानकारी पहले अपने पति अजय राजपूत को दी। अजय जैसे ही घर पहुंचे तो उन्होंने घटना की जानकारी 112 में दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पुलिस टीम के युवकों को उठाने की बात सामने आई हैं।