April 17, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  सजेती थाना क्षेत्र में सागर हाईवे पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बड़ा हादसा कर दिया। डंपर ने पहले एक साइकिल और दो बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार प्रेम की मौके पर ही मौत हो गई। प्रेम ग्राम हमिरामऊ के रहने वाले थे। बाइक सवार वारिस और आसमा खातून गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ग्राम बीबीपुर के निवासी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डंपर अनियंत्रित होकर पहले साइकल सवार से टकराया। फिर उसने बाइक सवार दंपती को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 

सजेती पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।