आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के अशोक नगर में कोई नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंककर चला गया था। बच्ची के रोने की आवाज सुन कर सफाई कर्मी हेमराज मौके पर पहुंचा तो उसे एक नवजात बच्ची दिखाई दी। सफाई कर्मचारी ने बताया कि बच्ची को झोले में रखकर कोई चला गया था। उसे पहले अखबार के कागज में लपेटा गया था। इसके बाद झोले में रखकर फेंक दिया गया था। इसके बाद उसने सभी को सूचना दी। क्षेत्रीय पूर्व पार्षद नमिता मिश्रा को सफाई कर्मी ने जानकारी दी थी। नमिता ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दिल दहल गया। बच्ची को झोले में भरकर नाली के किनारे फेंक दिया गया था।नमिता ने बच्ची की साफ कर उसे कपड़े पहनाए और एंबुलेंस को सूचना दी।
नमिता ने बताया कि बच्ची को देखकर लग रहा था कि उसका जन्म आज ही हुआ है। पैदा होने के बाद नाभी से जुड़ा नाड़ा तक नहीं कटा था। उसकी सांसें बेहद धीमी चल रही थीं। वक्त रहते बच्ची को सफाई कर्मी ने देख लिया, ज्यादा देर होती तो कुत्ते भी नोंच सकते थे। उसने बच्ची को कूड़े से उठाकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कानपुर मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग में भर्ती बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है।
हैलट के बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार आर्या ने बताया कि जब बच्ची आई थी तो उसका वजन काफी कम था। उसके हाथ पैर बिल्कुल ठंडे पड़े थे। उसे सांस लेने में भी काफी दिक्कत हो रही थी। उसे फिलहाल एनआईसीयू में रखकर इलाज किया जा रहा है।