
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर के उत्तरी गांव में जीटी रोड पर एक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार बाइक रोड किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कन्नौज जनपद के खसौटिया गांव निवासी विश्वनाथ प्रताप सिंह पुत्र बाबूराम बाइक से नगर के चैत पुरवा गांव आए थे। रात में वे कन्नौज की ओर लौट रहे थे। उत्तरी बंबा के निकट जीटी रोड पर उनकी तेज़ रफ़्तार बाइक रोड के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी।
हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और विश्वनाथ गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को उठाया और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए शिवराजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को हैलट अस्पताल कानपुर के लिए भेज दिया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।