
संवाददाता
कानपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के भदेवना में देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना देर रात की है जब सराय गांव निवासी दिव्यांशु पुत्र पवन पाल अपने दो साथियों हिमांशु पुत्र विनोद साहू और सूरज पुत्र महेंद्र के साथ बाइक पर भदेवना गांव निवासी अपने दोस्त मनीष यादव से मिलने जा रहे थे। जैसे ही वे भदेवना मोड़ के पास पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और फरार हो गया।
राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और एक युवक को गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
साढ़ थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के लिए प्रयास कर रही है।