February 23, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर।  शिवराजपुर थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया था । इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं।
समाधान दिवस में सुबह से एसडीएम रश्मि लांबा, एसीपी अमरनाथ यादव और थाना प्रभारी अमान सिंह मौजूद थे। क्षेत्र में एक नवनिर्मित पुल के उद्घाटन के लिए आए जिलाधिकारी और डीसीपी राजेश कुमार भी थाने पहुंचे।
शिवराजपुर कस्बा निवासी देवेंद्र पांडेय अपने भाई से  जमीनी विवाद की शिकायत लेकर आए थे। जिलाधिकारी ने देवेंद्र को गुटखा खाते देखा तो उनपर नाराज हो गए। उन्होंने देवेंद्र को बुलाकर फटकार लगाई।
डीएम ने नायब तहसीलदार दिव्या भारती को निर्देश दिए और फरियादी पर तत्काल 200 रुपए का जुर्माना लगाया गया। 

डीएम की फटकार के बाद देवेंद्र पांडेय ने भविष्य में कभी भी पान मसाला या गुटखा न खाने की शपथ ली।