July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरी दत्त नेमी ने  मेहरबान सिंह पुरवा स्थित पीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां पर तैनात डॉक्टर ही नदारद मिले। जब सीएमओ ने जानकारी ली तो पता चला वह बिना बताए अस्पताल से गायब है और घर का काम निपटा रहे हैं।

यहां तैनात डॉ. आरके सिंह के ड्यूटी से नदारद रहने पर सीएमओ ने अनुशासनहीनता और बगैर बताए गायब होने पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। पीएचसी का बाकी स्टाफ ड्यूटी पर मिला।

इसके बाद सीएमओ डॉ. नेमी जरौली फेस टू में संचालित अर्बन हेल्थ वेलनेस सेंटर में पहुंचे। यहां पर उन्होंने सारी व्यवस्थाओं को देखा, लेकिन यहां भी संविदा पर कार्यरत डॉ. दालचन्द्र ड्यूटी पर नहीं मिले।

सीएमओ ने वहां के लोगों से बातचीत की पता चला कि वह 18 अप्रैल से बीमारी बताकर सेंटर नहीं आ रहे हैं। किसी से ज्यादा संपर्क में भी नहीं हैं। इस पर सीएमओ ने जांच के आदेश दिए हैं।