
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर में मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत प्रस्तावित स्थल का विधायक सरोज कुरील और एसडीएम ने स्थलीय निरीक्षण किया। कानपुर रोड स्थित मडपंप पिछले एक माह से बंद पड़ा था। इस दौरान वहां पानी भर गया था।
नगर पालिका कर्मियों ने पानी भरे होने का बहाना बनाकर अधिकारियों को गुमराह किया था। सभासद ने कई बार अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सभासद सत्यम ने बढ़े हुए जलस्तर की जानकारी विधायक को दी। कुछ दिन पहले अध्यक्ष के निर्देश पर मडपंप में कार्यरत दोनों कर्मचारियों को हटा दिया गया था।
विधायक और एसडीएम ने निरीक्षण के बाद नगर पालिका को तत्काल नए कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए। साथ ही मडपंप की सफाई करने और जलस्तर कम करने के आदेश भी दिए गए। इस स्थल के लिए 7 करोड़ रुपये का डीपीआर विधायक की पहल पर तैयार किया गया है।