November 23, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
चुन्नीगंज कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य आखिरी चरण में है, जल्द ही शहर को इसकी सौगात मिलेगी। कन्वेंशन सेंटर के संचालन और रखरखाव के लिए संस्था का चयन करने को आईआईटी कानपुर ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल तैयार की है। टेंडर प्रक्रिया के जरिए अब कंपनी का चयन होना है।
इसके लिए कानपुर मंडल और कानपुर स्मार्ट सिटी लि. के आयुक्त ने 8 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। यह कमेटी आपरेटर के चयन के लिये जारी किए जाने वाले टेंडर के मूल्यांकन प्रक्रिया का परीक्षण करेगी। इसके बाद ही टेंडर जारी किया जायेगा।
कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत चुन्नीगंज में कंवेन्शन सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण के बाद कंवेन्शन सेंटर के संचालन व रखरखाव के लिए आपरेटर संस्था का चुनाव होना है।
ई-टेंडरिंग के माध्यम से चुनी जाने वाली कंपनी ही कंवेन्शन सेंटर का संचालन करेगी, जिसको लेकर ही कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अध्यक्ष नामित किया गया है।
इसके साथ ही केडीए सचिव, स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य वित्त अधिकारी, नोडल अधिकारी और नगर निगम के मुख्य अभियंता सिविल, मुख्य नगर लेखा परीक्षक, अधिशाषी अभियंता जोन-5 को सदस्य बनाया गया है। आयुक्त ने समिति को निर्देशित किया है कि संस्था के चयन के लिए तैयार ड्राफ्ट आरएफपी का परीक्षण कर, आरएफपी को अन्तिम रूप दें, जिससे टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा सके।
कंवेन्शन सेंटर 96.10 करोड़ रुपए से बनाया जा रहा है। यहां अत्याधुनिक सभागार के अलावा 16000 वर्ग फुट और 12000 वर्ग फुट के दो प्रदर्शनी हॉल होंगे। 300 लोगों की बैठने की क्षमता से सुसज्जित सम्मेलन कक्ष के अलावा 100 लोगों की क्षमता वाले 3 बैठक कक्षों का निर्माण किया गया है।
सेंटर में 6 अतिथि कमरे, 2 सुइट अतिथि कमरे, 8000 वर्ग फुट का फूड कोर्ट, 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, 8 व्यावसायिक दुकानों के साथ व्यापार केंद्र और रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी। 

Related News