July 31, 2025

संवाददाता
कानपुर।
दिल्ली में चल रही 28वीं यूपी प्री स्टेट एयर राइफल और पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में कानपुर के विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस राइफल शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला।
अकादमी के कोच और सचिव मयंक खाड़े और कोच रोहित कुमार यादव ने बताया कि प्रतियोगिता, दिल्ली की डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित की गई थी, जिसमें विजन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस राइफल शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
50 मीटर फ्री पिस्टल पुरुष टीम वर्ग और 10 मीटर एयर पिस्टल टीम वर्ग में मोहन मुरारी, अक्षय प्रताप सिंह और हर्षित सिंह ने रजत पदक जीते। 

उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के सचिव जी एस सिंह और कई अतिथियों ने खिलाड़ियों को पदक दे कर सम्मानित किया।
जी एस सिंह ने शूटर्स को उत्कृष्ट भविष्य की शुभकामनाएं दी और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।