
आ स. संवाददाता
कानपुर। शारदानगर स्थित गौसिया मस्जिद में होली के त्योहार के दौरान शांति बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता शहरकाजी मौलाना मुश्ताक अहमद मुशाहिदी ने की।
शहरकाजी ने समुदाय के लोगों से एक विशेष अपील की। उन्होंने कहा कि होलिका दहन और रंग खेलने के दिन लोग उन स्थानों पर जाने से बचें, जहां रंग खेला जाता है। उन्होंने सलाह दी कि मुस्लिम लोग बिना जरूरी काम के ऐसे इलाकों से न गुजरें। अगर किसी पर गलती से रंग लग जाए, तो किसी भी तरह का विवाद न करें।
इस बैठक में जुमे की नमाज को लेकर भी निर्देश दिए गए। लोगों से कहा गया कि वे अपने घर के नजदीकी मस्जिद में ही नमाज अदा कर लें।
इस अहम बैठक में सुन्नी उलेमा काउंसिल के महासचिव हाजी मोहम्मद सलीस, अयाज अली, शहंशाह अली, हाफिज मूबीन और मौलाना मकबूल आलम समेत कई लोग मौजूद रहे।