
संवाददाता
कानपुर। लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के दृष्टिगत नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने शहर में जलभराव की स्थिति का औचक निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त ने प्रातः 5:30 बजे जोन-4 के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर गलीपिट बंद पाई गई। मौके पर नगर निगम एवं जलकल टीम को तत्काल गलीपिट खुलवाने एवं जल निकासी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
वीआईपी रोड के किनारे कर्मचारी नालियों की सफाई करते पाए गए, जिसे नगर आयुक्त द्वारा सराहा गया।
नगर आयुक्त ने परमिया सीवेज पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंपिंग स्टेशन के सभी गेट तत्काल खुलवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
नगर आयुक्त के आदेश पर विशेष त्वरित कार्रवाई दल का गठन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की 8 टीमें
गलिपिट, चोक नाले आदि की सफाई के लिए तैनात करी गई।
इंजीनियरिंग विभाग की विशेष टीम को किसी भी चोक नाले को तत्काल खुलवाने के लिए नियुक्त किया गया।
उद्यान विभाग की 6 टीमें सड़कों पर गिरे पेड़ों को हटाने एवं आवागमन बाधित न होने देने के लिए लगाई गई।
जलकल विभाग की 14 जेटिंग मशीन्स को सीवर चोक की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए लगाया गया।
सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी समस्या की सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।
नगर आयुक्त के निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त, जीएम जलकल, मुख्य अभियंता, नगर स्वास्थ्य अधिकारीगण,
सभी जोनल अधिकारी, जोनल अभियंता, जोनल स्वच्छता अधिकारी मौजूद रहे।