July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर। माध्यमिक शिक्षा विभाग, कानपुर की ओर से वर्ष 2025 में विभिन्न बोर्डों से हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन हर जिले में किया गया।
इसी क्रम में कानपुर के जिलाधिकारी ने शहर के 18 छात्र-छात्राओं को गुरुवार को सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सम्मानित किया। राज्य स्तरीय मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन लोक भवन, लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण नवीन सभागार में किया गया।
इस अवसर पर कानपुर नगर के 8 मेधावी छात्र-छात्राओं को लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया, जो शहर के लिए गौरव का विषय है। 

कार्यक्रम के दौरान, मुख्य अतिथि सांसद रमेश अवस्थी, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, सीडीओ दीक्षा जैन ने 18 छात्र-छात्राओं को 21,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल के सीलिंग हाउस स्कूल के स्पर्श सक्सेना और आरोही वर्मा, द चिंटल्स स्कूल के युवराज सिंह, ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन के स्वर्णिम कुशवाहा, परितोष इंटर कॉलेज की श्रद्धा दीक्षित और सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज पनकी की दिव्या अवस्थी को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। 

इसके अलावा इंटर में ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन की जीविका श्रीवास्तव और परितोष इंटर कॉलेज के निशांत सचान को भी मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित किया गया।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने हाई स्कूल के शिवाजी इंटर कॉलेज आगरा के आयुष परितोष इंटर कॉलेज के सोनिका यादव पंडित गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कॉलेज के आदर्श यादव को सम्मानित किया तो वही, इंटर के छात्र ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन की शगुन गुप्ता, इशिका श्रीवास्तव, शौर्य अवस्थी, महर्षि दयानंद बाबूलाल इंटर कॉलेज के रोहित पाल, हर्षित पाल, सत्येंद्र कुमार, शिव प्रताप, सौरभ पाल, पंडित रघुनाथ प्रसाद मिश्र इंटर कॉलेज के नैतिक साहू को सम्मानित किया।
इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, बच्चों के अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।