
आ स. संवाददाता
कानपुर। सरेराह एक युवती को शोहदे ने गली में घसीट लिया और उसके साथ अश्लीलता की। पीड़िता का आरोप है शोहदे ने उसके साथ गलत हरकत की। विरोध करने धमकी दी कि पीड़िता का रेप कर देगा। पीड़िता ने इस मामले में गोविंद नगर थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गोविंद नगर में रहने वाली युवती के मुताबिक, इलाके में राज नाम का एक शोहदा रहता है। युवती अपनी बहन को छोड़कर वापस घर आ रही थी। तभी गली में राज ने उसे धक्का देकर गिरा दिया।
पीड़िता का आरोप है कि शोहदे ने उसे गिराने के बाद उससे अश्लील हरकत की। उसे पकड़ लिया। जब पीड़िता ने चिल्लाना शुरू किया तो आरोपी राज ने उसका मुंह बंद कर दिया। इसी दौरान पीड़िता के भाई आ गए। राज ने पीड़िता के भाई को देखा तो मौके से भाग निकला।
पीड़िता के मुताबिक जब भाई उसे उठाकर घर ले गया, तब उसने घर वालों को सारी जानकारी दी। पीड़िता का आरोप है कि इससे पहले भी राज उसके साथ बैट टच की घटना को अंजाम दे चुका है। इसके साथ ही आरोपी ने उसे धमकी दी थी, कि वो उसका रेप कर देगा।
इंस्पेक्टर गोविंद नगर प्रदीप कुमार सिंह के मुताबिक राज नाम के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।