December 3, 2024

आ स.संवाददाता।

कानपुर। एक नवयुवक को इलाके के एक दबंग ने जुआ खेलने का निमंत्रण दिया। उस नवयुवक ने दबँगो के साथ जुआ खेलने से इंकार कर दिया। नाराज दबंगों ने सिर्फ उसे इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने जुआ खेलने से मना किया था। यही नहीं पीड़ित संभल पाता इससे पहले दबंग की पत्नी ने उसके सिर पर ईंट मारकर उसे बुरी तरह से  घायल कर दिया। पीड़ित युवक के बड़े भाई अमन कुमार  ने कर्नलगंज थाना में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

नगर के बेनाझावर स्थित पुरानी लाल कालोनी निवासी अमन कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई तरून घर के पास ही एक दुकान में कुछ सामान लेने के लिए गया हुआ था। इलाके में रहने वाला अमन वाल्मिकी पहले से वहां मौजूद था। अमन ने बताया कि उसने तरून पर जुआ खेलने का दबाव बनाया, जिसपर तरुन ने मना कर दिया। इस पर नाराज अमन वाल्मिकी ने तरून को गाली देना शुरू कर दिया और हाथापाई करने लगा। आरोपी अमन की पत्नी संजना भी निकल आई, उसने एक ईंट उठाई और तरून के सिर पर दे मारा। इससे तरून के सिर पर तेज चोट आ गई और वह बेहोश हो गया। 

घायल तरुन के भाई अमन कुमार को मोहल्ले के लोगों ने सूचना दी। अमन छोटे भाई को उठाकर थाने लाया। जहां पुलिस ने अमन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर् ली है।