August 8, 2025

संवाददाता
कानपुर।
 शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मुंहपोछा गांव के एक युवक पर दबंगों ने हमला कर दिया। बाजार जा रहे युवक को रास्ते में घेरकर लोहे की रॉड और चाकू से वार किए। घटना के बाद पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए भेजा और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित उज्ज्वल त्रिवेदी ने बताया कि वह गांव से शिवराजपुर बाजार जा रहा था। इसी दौरान गांव के बाहर दुर्गापुर गांव के विनय पाल उर्फ शिकारी और गोलू यादव ने अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ उसे घेर लिया। हमलावरों ने उस पर लोहे की रॉड और चाकू से हमला कर दिया।
उज्ज्वल के शोर मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूर दौड़े। उन्हें आता देख हमलावर वहां से भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवक उससे रंजिश रखते हैं और कई दिनों से उसका पीछा कर रहे थे।
उज्ज्वल के अनुसार, आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के हैं और उनके खिलाफ शिवराजपुर थाने में पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं। 

थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिल गई है। घायल पीड़ित को इलाज के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।