
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत घर से निकले एक युवक का शव बिजली के पोल पर लगे ट्रांसफार्मर के एंगल से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना घाटमपुर के बेहूटा गांव निवासी पीयूष सचान पुत्र वीरेंद्र सचान घर से थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर निकला था। देर रात तक युवक के घर न लौटने पर गांव व आस -पास के इलाके में परिजनों द्वारा तलाश की गई लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला।
मवई माघो गांव निवासी जेपी यादव के ट्यूबवेल पर ट्रांसफार्मर के एंगल पर पीयूष सचान का शव फांसी पर लटका मिला। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त कराकर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं परिजनों ने पीयूष सचान की हत्या किये जाने की आशंका जताई है। फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।