
आ स. संवाददाता
कानपुर। कल्याणपुर थाने के पास रेलवे पटरी पर एक महिला का शव मिला है। महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है। मायके वालों का आरोप है कि उसकी सास ने शव तक को पहचानने से इनकार कर दिया। परिजनों ने बताया कि महिला जब घर से निकली थी तो उसने पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी, मगर जब शव मिला तो साड़ी का रंग पिंक था।
बनाना पुरवा अनवरगंज कल्याणपुर निवासी रंजना शर्मा की शादी साहब नगर कल्याणपुर निवासी राहुल शर्मा से हुई थी। उसके भाई देवांश शर्मा ने बताया कि शादी से पहले बताया गया था कि राहुल लैदर फैक्ट्री में काम करता है मगर ऐसा कुछ नहीं था। शादी के बाद पता चला कि वो शराब का लती है और कोई काम धंधा नहीं करता। ससुराल वाले पैसे की डिमांड करते थे। बच्चा न होने पर ताने मारते थे।
भाई देवांश ने बताया कि बहन से उसके पति और ससुराल वालों ने मारपीट की थी और घर से निकाल दिया था। इसके बाद रंजना वापस मायके आ गई थी और मायके में ही रह रही थी। देवांश के मुताबिक रंजना के पास उसकी ससुराल के पड़ोस में रहने वाले जगत ने फोन करके कहा था कि परेशान न हो वापस आ जाओ, हम समझौता करा देंगे। भाई के मुताबिक रंजना ससुराल जाने की बात कहकर निकल गई थी।
देवांश के मुताबिक जब रंजना चली गई उसके दो घंटे बाद रात आठ बजे उसने ससुराल वालों को फोन किया। पहली बार फोन उठा नहीं। दूसरी बार फिर किया तो फोन उठाकर उसकी सास ने कहा कि वो यहां नहीं आई। देवांश के मुताबिक थोड़ी देर बाद उसने फिर फोन किया तो रंजना की सास ने कहा कि कल्याणपुर थाने के पास पहुंच जाओ वहां पर एक शव पड़ा है।
देवांश के अनुसार वो कल्याणपुर थाने के पास पहुंचा तो वहां पर महिला का शव पड़ा था। जिसे बैग में रखा गया था और राहुल उसकी चेन बंद कर रहा था। पास में सास खड़ी थी जिसने उसे पहचानने तक से इंकार कर दिया।
जीआरपी ने अज्ञात में लिखापढ़ी कर ही ली थी मगर देवांश ने जाकर उसकी शिनाख्त की, तब जीआरपी ने पंचायतनामा भरकर मामले में आगे की कार्रवाई की।
देवांश ने बताया कि जब रंजना घर से निकली थी तो उसने पीले रंग की साड़ी पहन रखी थी, मगर जब शव रेलवे ट्रैक पर मिला तो साड़ी का रंग पिंक था। देवांश ने आशंका जताई है कि रंजना पहले ससुराल जरुर पहुंची होगी वहीं पर कुछ ऐसा हुआ है जो यह घटना हो गई है।
इंस्पेक्टर कल्याणपुर सुधीर कुमार के मुताबिक मामले में अब तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।