कानपुर। नशे के आदी और एकान्तवास का दंश झेल रहे एक युवक का शव उसके ही घर में फांसी के फन्दे पर लटका मिला। पडोसियों ने युवक के घर से बदबू आने की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस ने युवक के शव को नीचे उतारा और उसके परिजनों को सूचना दी। माना जा रहा है कि युवक की मौत दो से तीन दिन पहले ही हो चुकी है। मौके पर पहुंची साढ़ पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर कमरे का दरवाजा तोड़कर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कराई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।साढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी मृतक 45 वर्षीय ओम प्रकाश के पिता बैजनाथ ने बताया कि उनका बेटा नशे का आदि हो गया था। शादी के एक महीने बाद ही उसकी पत्नी छोड़ के चली गई थी। जिसके चलते घर में आए दिन विवाद होता था। जिससे परेशान होकर मैं अपने साले के यहां घाटमपुर में रहने लगा था। बेटा घर पर अकेला रहता था।पिता ने बताया कि बेटे ने बीते 3 दिन पहले घर पर कमरे के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। पिता बैजनाथ ने बताया कि पत्नी के जाने के बाद उनका बेटा परेशान रहने लगा था। उसने बीते दो साल में लगभग 5 बार फांसी लगाकर अपनी जान देने का प्रयास किया। किसी ने देख लिया तो युवक की जान बच गई। घर पर अकेला होने से युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।