May 9, 2025

संवाददाता
कानपुर ।
  बिल्हौर में शिवराजपुर के खेरेश्वर गंगा तट पर हुई दुखद घटना का दूसरा शव मिल गया है। गुरुवार को अल्लापुर भसेनी गांव के सामने गंगा नदी में आशीष का शव उतराता हुआ मिला।
मंगलपुर थाना क्षेत्र के मनेपुर गांव में अनिल यादव के यहां भागवत कथा का आयोजन हुआ था। मंगलवार को कथा समापन के बाद परिवार और गांव के लोग पूजन सामग्री और मूर्ति विसर्जन के लिए खेरेश्वर गंगा तट पर गए थे।
गंगा में स्नान के दौरान जयपाल प्रजापति का पुत्र आशीष और भुल्लन कठेरिया का पुत्र सूर्यांश गहरे पानी में चले गए। दोनों युवक डूब गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तुरंत गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की। उसी दिन सूर्यांश का शव मिल गया था। आशीष की तलाश बुधवार को भी जारी रही। 

गुरुवार को उसका शव मिलने के बाद परिजनों ने पहचान की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।