
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के जरारी गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के बाहर एक पेड़ पर 18 वर्षीय युवक सोमेश का शव फांसी पर लटका मिला।
सोमेश अपने पिता राम-लखन के साथ राजमिस्त्री का काम सीख रहा था। रविवार की सुबह वह खेतों की तरफ गया था। कुछ देर बाद खेतों पर पहुंचे ग्रामीणों ने पेड़ पर शव लटका देखा। उन्होंने युवक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा। लेकिन तब तक सोमेश की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चौबेपुर थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। हालांकि आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।