—मणिपुरम गोल्ड लोन में मुख्य शाखा सहायक सहित 7 आरोपी गिरफ्तार।

संवाददाता
कानपुर। बीती 28 जून को चकेरी थाना क्षेत्र के रामपुरम सोसायटी में रहने वाले मोबाइल एसेसिरीज के कारोबारी के बंद घर से हुयी लगभग 70 लाख रुपयों की चोरी का खुलासा कर दिया गया।
पुलिस ने चोरीकाण्ड के मुख्य आरोपी और मास्टरमाइन्ड समेत 7 लोगों के गिरोह को पकडने में सफलता प्राप्त की है। इन सबका मास्टरमाइंड मणिपुरम गोल्ड लोन में मुख्य शाखा सहायक है। इस गिरोह ने 28 जून को मकान का ताला तोड़कर की थी चोरी, अगले दिन जब परिवार के लोग घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई ।परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगा दी थी। डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने शनिवार को पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोरी का सामान बरामद कर लिया है। चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर हाउसिंग सोसायटी रामपुर में रहने वाले अंकुर दीक्षित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मोबाइल एसेसरीज कारोबारी है और उनकी दुकान मालरोड पर है। घर पर पिता जटाधर दीक्षित व पत्नी आशा दीक्षित के साथ रहते हैं। 28 जून को वह परिवार के लोगों के साथ चित्रकूट दर्शन करने के लिए गए थे। देर रात जब वह घर लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। जब घर के अंदर पहुंचे तो सामान भी चारों तरफ बिखरा हुआ पड़ा हुआ था। अलमारी के लॉकर भी टूटे हुए थे। चोर ज्वेलरी व कैश लेकर फरार हो गए थे।जानकारी मिलते ही एसीपी चकेरी अभिषेक पांडे व डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता समेत चकेरी पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए, साथ ही मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
अंकुर ने बताया कि शातिर चोर घर से 70 रुपये की कीमत के जेवर चुरा ले गए थे। चोरी की पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। वीडियो फुटेज में पाया गया था कि कार्य को अंजाम देने के लिए 3 चोर कार से आए थे।
इस घटना कि खुलासे को लेकर पांच टीमों का गठन किया गया था।डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि, 28/29 की रात चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर चौकी के अंतर्गत एक चोरी की घटना हुई थी। परिवार के लोग जब घर पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। चोर घर से करीब 50 से 60 लख रुपए की ज्वेलरी चुरा ले गए थे। कारोबारी अंकुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सर्विलांस टीम और ऑपरेशन त्रिनेत्र व नगर निगम के जरिए लगाए गए कैमरों की मदद से हरिओम, हिमांशु गुप्ता ,रोहन सचान, रोहित दुबे, संजय सोनी, निमिष गुप्ता, व शिवम राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।डीसीपी पूर्वी ने बताया कि पुलिस को जो सीसीटीवी मिला था, उसमें एक कार दिखी थी।पुलिस उस गाड़ी के नंबर को ट्रेस कर व मुखबिर की सूचना पर आरोपी हरिओम तक पहुंची तो पता चला कि वह ड्राइवर है और घटना वाले दिन वही गाड़ी लेकर आया था। डीसीपी ने बताया कि घर के अंदर आरोपी हिमांशु, शिवम, रोहन ने ही प्रवेश कर चोरी की की थी। सीसीटीवी कैमरे में भी यही कैद हुए हैं। इसके बाद इन्होंने हरिओम के जरिए रोहित से संपर्क किया था।रोहित मणिपुरम गोल्ड लोन में मुख्य शाखा सहायक के पद पर कार्यरत है। चोरी की गई ज्वेलरी का 50 प्रतिशत संजय सोनी के माध्यम से ढलवाया और निमिषा गुप्ता को बेच दिया गया। बाकी 50 फीसदी ज्वेलरी पर आरोपी ने गोल्ड लोन करवा दिया। पकड़े गए आरोपियों का अपराधी इतिहास भी रहा है। आरोपी हिमांशु और रोहन पर 8-8 मुकदमे तो वही बाकी अन्य आरोपियों पर 2-2 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए सामान में पुलिस ने सोने 6 कंगन,7 अंगूठी,1 हार 3 चैन ,2बाले,2 झुमके, 1 जोड़ी कान के टॉप, 1 बिस्किट 160 ग्राम व चांदी की दो पायल समेत 2 लाख 61 हजार रुपए नगद बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।