February 5, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
वायु सेना स्टेशन में वायु सेना स्टेशन परिवार कल्याण संघ ने वृद्धाश्रम, दामोदर नगर में एक डोनेशन ड्राइव का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के दौरान ओल्ड एज होम के जरूरतमंद व्यक्तियों को कुल 108 किट वितरित किए गए। प्रत्येक किट में एक नया कंबल, ऊनी टोपी और शॉल आदि शामिल था।
वायु सेना स्टेशन परिवार कल्याण संघ कानपुर की अध्यक्षा मेघा प्रवीण ने कार्यकारी समिति के सदस्यों और क्षेत्र सचिवों के साथ इस दान अभियान में भाग लिया। इसके अतिरिक्त मेघा प्रवीण ने वृद्धाश्रम के 16 स्टाफ सदस्यों सहित आश्रम के प्रबंधकों को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में संघ के सभी सदस्यों ने मिलकर बुजुर्गों को कपड़े भेट करने के बाद उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा मेघा प्रवीण, कार्यकारी समिति सदस्य प्रभारी श्वेता जुनेजा आदि सदस्याएं शामिल थी।