July 9, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया। टक्कर से मां-बेटे 20 फीट उछलकर सड़क पर गिर पड़े। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा कंटेनर ने एक कार और एक अन्य बाइक को भी टक्कर मारी। बाइक सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चालक ने प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर 5 किमी तक कंटेनर को रॉन्ग साइड में दौड़ाया। कंटेनर में तीन सवारियां बैठी थीं। तीनों बचाओ-बचाओ चिल्लाते रहे। दो सवारियां तो चलती कंटेनर से कूद गईं।
सरसौल ओवरब्रिज से 200 मीटर दूर भीड़ कंटेनर के सामने आ गई। यह देखकर चालक ने कंटेनर रोक दिया। ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन भीड़ ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
सरसौल ओवरब्रिज के पास एक कंटेनर उल्टी दिशा से आ रहा था। इस दौरान पहले उसने एक कार को टक्कर मार दी। कार सवार कोई घायल नहीं हुए। फिर कंटेनर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें सवार दो लोग आकाश गुप्ता और आकाश घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
कंटेनर इसके बाद भी नहीं रुका। उसने फिर से एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार कल्याणपुर निवासी राघवेंद्र सिंह और उनकी मां मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राघवेंद्र बाइक से अपनी मां मुन्नी देवी को लेकर फतेहपुर ननिहाल जा रहे थे। तभी उल्टी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां बेटे उछलकर बाइक से करीब बीस मीटर दूर हाईवे पर जाकर गिरे। 
कंटेनर में सवार एक यात्री शिव पथ मौर्य ने बताया कि चालक नशे की हालत में था। उन्होंने कई बार चालक से कंटेनर रोकने को कहा, लेकिन वो नहीं माना। कंटेनर में बैठी दो अन्य सवारियां रास्ते में ही कूद गईं, लेकिन बुजुर्ग होने के कारण शिव पथ नहीं कूद पाए।

हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। राहगीरों ने कंटेनर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नशे में धुत चालक करीब पांच किलोमीटर तक उल्टी दिशा में कंटेनर को नेशनल हाईवे पर दौड़ाता रहा, लेकिन एनएचएआई अधिकारियों व संबंधित को नजर नहीं पड़ी।   

वहीं पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने नेशनल हाईवे का यातायात संभाला।
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि  मृतको के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।