
आ स. संवाददाता
कानपुर। खेतों की रखवाली के लिए ट्यूबवेल पर सो रही महिला को गांव के युवक ने पकड़ लिया। विरोध पर उसके साथ मारपीट की। युवक ने महिला के मुह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि महाराजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 35 वर्षीय महिला खेतों की रखवाली के लिए अपने ट्यूबवेल में सोई हुई थी।
नशे में धुत गांव के ही एक अधेड़ ने उसे कमरे में अकेला पाकर दबोच लिया। चीखने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक ने विरोध करने पर महिला को बेरहमी से पीटा। इसके बाद मौके से आरोपी भाग निकला।
महिला बदहवास हालत में भागते हुए अपने घर पहुंची। उसने परिवार और गांव के लोगों को पूरी जानकारी दी। महिला ने गांव के ही छविनाथ उर्फ मांझिल के खिलाफ तहरीर दी। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ बलात्कार और मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया है ।