
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर के सराफा कारोबारी अनिल कुमार गुप्ता से फोन पर रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कारोबारी से पहले भी 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी और न देने पर उन पर गोली चलाने तक की कोशिश की गई थी।
अनिल कुमार गुप्ता मूल रूप से कानपुर के गोविंद नगर निवासी हैं और बिल्हौर में उनकी सराफा की दुकान है। बीते जून में जब वे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चलाई थी। इसके बाद फोन पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। पुलिस ने तब चार आरोपितों को गिरफ्तार करके जेल भेजा था, जबकि एक आरोपी फरार था।
गत माह कारोबारी अपनी दुकान पर थे, तभी उनके मोबाइल पर फिर से धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा, “पहले मांगे गए पैसे अभी तक क्यों नहीं दिए?” और रुपए न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इस घटना से कारोबारी दहशत में आ गए और पुलिस को सूचना दी।
जांच में पुलिस को कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र के तिसौली निवासी कमल किशोर पुत्र कोतवाल का नाम मिला। इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि आरोपी को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, कमल किशोर के खिलाफ कन्नौज में पहले से दो आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रेमवीर सिंह और यादवेंद्र यादव शामिल थे।






